किसान भाई विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए एमपी किसान पोर्टल पर अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराए : उप संचालक कृषि

नर्मदापुरम। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब कृषकों को एमपी किसान पोर्टल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य है। वर्तमान में पोर्टल पर किसानों के पंजीयन का कार्य जारी है। पंजीयन करने के लिए कृषक स्वयं एमपी किसान एप पर पंजीयन कर सकते हैं। उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ ने तदाशय की जानकारी देते हुए किसान भाईयों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि पोर्टल पर विभागीय योजनाओं अंतर्गत क्लस्टर प्रदर्शन, प्रमाणित बीज, समन्वित पोषक प्रबंधन, सूक्ष्म पोषक तत्व, खरपतवार नाशक, कीटनाशक औषधियां, प्राकृतिक खेती ईत्यादि का लाभ लेने के लिए यदि पंजीयन कराएगें तो ही योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल पर अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराए।पंजीयन के लिए किसान भाईयों को आधार कार्ड, खसरा नंबर, समग्र आईडी तथा वन टाईम पासवर्ड के लिए आधार कार्ड से लिंग नंबर वाला मोबाइल  साथ लेकर आना होगा।स्वयं के लिए मोबाइल से पंजीयन करने के लिए किसान भाईयों को इंटरनेट सर्च इंजन में यूआरएल टाइप कराना होगा एवं कृषि योजना के लिए आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करके पूछी गई स्वयं की जानकारी भरकर पंजीयन कर योजना का लाभ ले सकेंगे। किसान अपना पंजीयन नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्क कर करा सकते हैं। इसके अलावा किसान भाईयो को अवगत कराया गया है कि वे एमपी किसान पोर्टल पर या किसान स्वयं भी अपने मोबाइल पर एमपी किसान एप डाउनलोड करके स्वयं की प्रोफाइल तैयार कर पंजीयन कर सकते हैं। किसान भाईयो को बताया गया है कि उन्हें पंजीयन के लिए उक्त दो विकल्प है, जिसमें प्रथम विकल्प में किसान भाई स्वयं के आधार नंबर का उपयोग कर पंजीयन कर सकते हैं तथा दूसरे विकल्प में किसान भाई भू-अभिलेख विकल्प का प्रयोग कर पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने किसान भाईयो से कहा है कि वे अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराए और यदि पंजीयन में कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो तो वे अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करें।

About The Author