लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना प्रशिक्षण 22 मई को

नर्मदापुरम।लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों के लिए 22 मई 2024 को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 11:00 से 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आईटीआई रोड नर्मदापुरम मैं आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक पाली में कुल 200 200 प्रशिक्षत्रियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतगणना में संलग्न समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

About The Author