गुर्रा में रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक

नर्मदापुरम । जनपद पंचायत नर्मदापुरम के ग्राम गुर्रा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें मतदाताओं को मत का उपयोग बताया। जागरूकता अभियान में पूरे ग्राम में रैली निकालकर मतदाताओं को 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान करने का आग्रह किया गया। साथ ही मतदाताओं को मतदान हेतु सपथ भी दिलाई गई जागरूकता अभियान में पंचायत सचिव मनोज चौधरी सहायक सचिव मनोज साहू प्रधान पाठक भगवती प्रसाद पटैल शिक्षक एस के शर्मा, प्राथमिक शिक्षक मुकेश कटारे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी पटैल,सविता गौर आंगनवाड़ी सहायिका भुरियाबाई बामने, भागवती पथोरिया, आशा कार्यकर्ता बिनी‍ता पथौरिया, पटवारी श्रेया गुप्ता, ग्राम कोटवार मनोज मेहरा सहित स्वसहायता समूह की सदस्‍य बृजलता यादव लक्ष्‍मीबाई चौर निर्मला सराठे बबली चौर सहित अन्‍य महिलायें उपस्थित रहीं ।

About The Author