जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने जनसुनवाई में आए नागरिकों की सुनी समस्याएं

बैतूल। जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। जनसुनवाई में कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पंचायत सीईओ ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का गंभीरता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी।

       जनसुनवाई में बैतूल जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत माथनी कुम्हारिया निवासी सुनील जावलकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षत जैन संबंधित अधिकारी को प्रकरण के जांच के निर्देश दिए। आमला जनपद पंचायत के ग्राम लीलाझर निवासी तुलसी घागरे ने अनुग्रह सहायता राशि दिलाएं जाने के लिए आवेदन किया। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन आमला जनपद सीईओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बैतूल मुख्यालय के चंद्रशेखर वार्ड निवासी उर्मिला पवार ने सड़क एवं नाली बनाए जाने की मांग की।  प्राप्त आवेदन पर सीईओ श्री जैन ने नगर पालिका अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

संबल अनुग्रह राशि दिलाने की मांग

       जनसुनवाई में मुलताई तहसील के ग्राम खातेडा कला निवासी सतीश विश्वकर्मा ने संबल अनुग्रह राशि दिलाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने श्रम विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के जांच के निर्देश दिए। ग्राम वलनी निवासी सुनीता कुमरे ने  संबल योजना का लाभ दिए जाने संबंधी आवेदन दिया। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने प्रभटपट्टन सीईओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *