नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया जारी है। चुनाव प्रेक्षक आर गिरिश ने भी अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चुनाव प्रेक्षक आर गिरीश ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
![](https://nirantarsatya.com/wp-content/uploads/2023/11/चुनाव-प्रेक्षक-श्री-आर-गिरीश-ने-मतदान-केन्द्रों-का-किया-निरीक्षण.jpg)