जीपीएस कंट्रोल रूम में संलग्न  अधिकारी कर्मचारियों ने  किया मतदान

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी संलग्‍न है उन्‍हें मतदान करने के लिये निर्देशित किया गया था । इसके लिये सभी कर्मचारी अधिकारी जो चुनाव व्‍यवस्‍था के कार्य में लगे हुये हैं उन्‍हें यदि मतदाता स्‍थानीय निवासी है तो डियूटी से समय निकालकर मतदान करने  के निर्देश दिये एवं  जो कर्मचारी बाहर के हैं उन्‍हें ईडीसी जारी कर मतदान करने की सुविधा दी गई । इसके साथ ही मतदान केन्‍द्रों पर भी प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने की सुविधा दी गई। ज्ञातव्‍य हो कि कलेक्‍टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में जीपीएस कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है चारों विधान सभा के अलग अलग प्रभारी हैं जो निरंतर निगरानी की जा रही है आनंद झैरवार जिला प्रबंधक लोक सेवा एवं अभिषक तिवारी पीओ मनरेगा ने बताया कि कंट्रोल रूम में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी को जिस दिन संलग्‍न किया था उसी दिन मतदान करने के निर्देश दे दिये थे जो कर्मचारी बाहर के थे उनके प्रपत्र 12 क भरवाकर ईडीसी जारी करवाई गई थी जिससे यहां संलग्‍न कर्मचारी अधिकारीयों ने शत प्रतिशत मतदान किया आपने बताया कि कंट्रोल रूम में संलग्न  कमर्चारी जिनके द्वारा मतदान किया गया उनमें रामकुमार गौर, टीकाराम कुशवाहा, राकेश नागर, अमित दुबे, जगदीश कश्‍यप,राजेश दुबे, आशीष चौरे, भवानी गाडरिया,सुरेन्‍द्र चौरे, पिंटू पडराम, अनल शर्मा, श्रवण दुबे, दुर्गेश ठाकुर, सोनू चौहान, संजीव कुशवाहा,   धर्मेन्‍द्र विश्‍वकर्मा, अभिषेक अहिरवार, मनीष  पालीवाल, आकाश सोलंकी, कांचा दुबे, मथुरा प्रसाद बरेले, विजय सिंह राजपूत, पवन बेड़ा, मिथलेश यादव, प्रतीत गौर एवं अन्‍य सभी ने मतदान किया।

About The Author