मतदान समाप्ति के पश्चात लौट रहे मतदान दल,  जमा करा रहे चुनाव सामग्री

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद में आने वाली जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों का सतत आना जारी है। मतदान दलों से शासकीय आईटीआई कॉलेज नर्मदापुरम में मतदान सामग्री जमा कराई जा रही है। सभी मतदान दलों से मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही मतदान सामग्री का चेकलिस्ट के अनुसार मिलान कर जमा कराई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने स्वयं उपस्थित होकर मतदान सामग्री जमा कराने की कार्यवाही देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश ड्यूटी में संलग्‍न संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ पवन कुमार शर्मा, आई जी इरशाद वली, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author