प्रशासनिक अमला सभी घरों के दरवाजे खटखटा रहे हैं
नर्मदापुरम । सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के द्वारा बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता समूहों को दिये गये निर्देशानुसार जनपद पंचायत नर्मदापुरम में दस्तक अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर जागरूकता समूह के सदस्य दस्तक दे रहे हैं । ग्राम पंचायत का प्रशासनिक अमला सभी घरों के दरवाजे खटखटा रहे हैं एवं मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं जिन परिवारों में विवाह हो रहे हैं उनके घर जाकर मतदान हेतु शपथ दिला रहे हैं साथ ही शेष रही मतदाता पर्ची का वितरण भी वितरण कर रहे हैं। अभियान का प्रारंभ सोनासांवरी पंचायत से किया गया जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 143 के बीएलओ संदीप पटेल एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 144 की बीएलओ ज्योति नामदेव आशा कार्यकर्ता दीपिका चौरे, आगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी पटेल ,शीलवती चौरे एवं सभी शिक्षकों के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है । दोनों मतदान केन्द्रों पर 2245 मतदाता हैं । हेमंत सूत्रकार सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम ने बताया कि जनपद पंचायत की 49 ग्राम पंचायत में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है चुनाव के अंतिम 02 दिवस में सघन रूप से अभियान चलाया जायेगा एवं हमारी कोशिश रहेगी की दस्तक अभियान की आवाज जनपद पंचायत के सभी ग्रामीण मतदाताओं तक पहुचे सभी मतदान करने जायें।