साकेत ग्राम पंचायत में सचिव एवं सहायक सचिव चला रहे दस्‍तक अभियान घर घर जाकर कर रहे मतदान की अपील

शादी वाले घरों में जाकर दे रहे समझाइश

नर्मदापुरम  ।  पूरे जिले में सोजान सिंह रावत सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम के नेतृत्व में दस्‍तक अभियान चलाया जा रहा है । लोकसभा निर्वाचन में मतदान शत प्रतिशत हो सके इसके लिये प्रत्‍येक ग्रामों में ग्राम पंचायत स्‍तर पर कार्य करने वाला प्रशासनिक अमला लागों को समझाईश  दे रहा है । इसी तारतम्‍य में साकेत ग्राम पंचायत के ग्राम बम्‍हनगांव खुर्द में विधान सभा होशंगाबाद के मतदान केंद्र क्रमांक 16  में घर घर जाकर समझाईश दी जा रही है एवं शादी वाले परिवारों को  मतदान करने की अपील की जा रही है। ग्राम में शिवानी चौरे पिता मुन्नालाल चौरे की शादी  दमदम के राहुल चौरे पिता डोरीलाल चौरे से हो रही है ग्राम पंचायत के अमले ने वधु पक्ष के घर जाकर वोट डालने की समझाईश दी अभियान में ग्राम पंचायत सचिव रामाधार मालवीय, सहायक सचिव राजेंद्र सोलंकी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा चौरे , आंगनबाड़ी सहायिका मंजू बकोरिया बीएलओ, कैलाश कुशवाहा शामिल रहे।

About The Author