द्वितीय चरण के मतदान की अब आ गई बारी, मतदाता करले वोटिंग की तैयारी

कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में सारिका का जागरूकता कार्यक्रम

नर्मदापुरम। प्रथम चरण के मतदान के बाद अब आ गई है बारी आगामी शुक्रवार 26 अप्रैल के द्वितीय चरण के मतदान की जिसमे होशंगाबाद लोकसभा का भी निर्वाचन होना है। इसमें शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्‍य को पाने कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने मतदाताओं को आ गये लोकसभा चुनाव, वोट करना न कोई भूले का संदेश दिया। सारिका ने मतदाताओ को कहा कि ये चुनाव पांच साल मे आते एक बार हैं इसमे वोट देना हमारा अधिकार है। नवमतदाता को मतदान के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि देखा जा रहा है कि उनमें खुशियां अपार है, और वे प्रथम बार अपने वोट से सरकार बनाने जा रहे है। मतदाताओं से कहा कि आओ मिलकर वादा करें हम, वोट करना न कोई भूलें। ध्‍यान रखें गर्मी हर साल आती है लेकिन आपको अपनी सरकार चुनने का मौका पांच साल मे एक बार मिलता है।

About The Author