वेयर हाउस मैं मतदान प्रभावित करने वाली सामग्री ना रहे-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की आगामी दिनों में जिले में बनाए गए सभी एसएसटी चेक पोस्टों, जांच नाको पर विशेष सतर्कता रखी जाए । आने जाने वाले वाहनों की कडाई एवं सघनता से जांच की जाए।उन्होंने अपर कलेक्टर डीके सिंह , डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर एवं जिला कोषालय अधिकारी नितेश उईके को रात्रि में एसएसटी चेक पोस्टों को चेक करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिए की आगामी दिनों में वह संदिग्ध बैंक खातों में नजर बनाकर रखें । इस दौरान इन बैंक खातों में यदि अधिक और संदिग्ध लेनदेन होता है तो तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा हाल में दिए निर्देशअनुसार वेयरहाउस में भी विशेष सतर्कता रखी जाए , वेयरहाउसों की नियमित रूप से जांच हो कि वेयरहाउस में किसी भी प्रकार की नगद राशि , शराब, ड्रग्स, साड़ी और अन्य प्रतिबंधित पदार्थ तो नहीं है यदि है तो तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रतिदिन वेयरहाउस का निरीक्षण करें एवं प्रतिदिन इस आशय का रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
बैठक में बताया गया कि अब तक 79.69 लाख रुपए की नगदी वाहनों से जप्त की गई है । कलेक्टर ने निर्देश दिए की जिन व्यक्ति या संस्था की नगदी चेक पोस्टों से वाहनों की चेकिंग के दौरान जप्त की गई है उन्हें अपील की प्रक्रिया से अवगत कराया जाये।
बैठक में जिला आबकारीअधिकारी ने बताया कि विभाग ने अब तक 31 लाख 13 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब जप्त की है । छह वाहन को भी जप्त किया गया है । उन्होंने बताया कि सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं । निर्धारित मात्रा से अधिक शराब के उठाव पर विशेष नजर रखी जा रही है । अवैध शराब बिक्री पर भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है । कलेक्टर ने निर्देश दिए की जिला आबकारी अधिकारी अपने सभी कॉन्टैक्टर को हिदायत दे की मतदान के दिन कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो , कहीं भी शराब का परिवहन ना हो।
बैठक में अपर कलेक्टर डीके सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बबीता राठौड़ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।