अधिकारी कर्मचारी समय से पूर्व ऑफिस आयें व नागरिकों से सद्व्यवहार करें

संभागायुक्त श्री तिवारी ने बैठक में दिये निर्देश

नर्मदापुरम।  नर्मदापुरम् संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने गुरूवार को हरदा के जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि वे कार्यालयीन समय से कुछ समय पूर्व ही कार्यालय पहुँचे और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की भी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी जनसेवक हैं, अतः नागरिकों से अच्छा व्यवहार रखें और उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर समय पर सेवाएं प्रदान करें। उन्होने कहा कि जैसे व्यवहार की हम दूसरों से उम्मीद करते है, वैसा ही सम्मानजनक व्यवहार कार्यालय आने वाले आवेदकों से करें। बैठक में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह भी उपस्थित थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने बैठक में सभी अधिकारियों से चर्चा कर विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि शासकीय अस्पतालों में डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ समय पर उपस्थित रहें और अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों से अच्छा व्यवहार करें, यह सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी शासकीय कार्यालयों में थम्ब इम्प्रेशन मशीन लगवाकर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

      कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित खण्ड स्तरीय समितियों की नियमित रूप से बैठक लें। उन्होने बैठक में बाढ़ एवं अतिवर्षा से निपटने के लिये जिले में की गई तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होने हाल ही में 1 जुलाई से लागू नये कानूनों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने आगामी कृषि मौसम में खाद व बीज की उपलब्धता की भी समीक्षा की। कमिश्नर श्री तिवारी ने सहायक संचालक उद्यानिकी से कहा कि जिले में मूंग उत्पादक किसानों को समझाईश देकर और उद्यानिकी फसलों के लाभ के बारे में बताकर उन्हें उद्यानिकी फसल उत्पादन के लिये प्रेरित करें। उन्होने परिवहन अधिकारी को स्कूल बसों की नियमित रूप से चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिये।

About The Author