स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जनपद पंचायत सोहागपुर की 11 ग्राम पंचायतों में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

नर्मदापुरम लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 16 अप्रैल मंगलवार को जनपद पंचायत सोहागपुर की 11 ग्राम पंचायतों करनपुर, कोहानी, परसाई पिपरिया,  बमारी,  निवारी,  नीमनमूढ़ा,  सौंसारखेड़ा,  बरुआढाना, चांदीखेड़ी, शोभापुर और निभौरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली रैलियां निकाली गई। रैली में ग्रामवासी, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, स्थानीय शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चे शामिल हुए। इन रैलियों के माध्यम से सभी को मतदान दिवस 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

About The Author