आदर्श महिला शक्ति संकुल स्‍तरीय संगठन के सदस्‍यों  ने मतदान करने की सपथ ली

नर्मदापुरम ।  स्‍थानीय जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सभागृह में आदर्श महिला शक्ति संकुल स्‍तरीय संगठन के सदस्‍यों  की बैठक्‍ संपन्‍न हुई । बैठक के बाद जनपद पंचायत सीईओ हेमंत सूत्रकार ने समूह की सभी सदस्‍यों से मतदाता जागरूकता अभियान पर चर्चा की एवं किस प्रकार सभी समूहों में अभियान चलाया जा रहा है इस पर भी चर्चा की  अंत में सभी सदस्‍यों के साथ मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। आदर्श महिला शक्ति संकुल स्‍तरीय संगठन की अध्‍यक्ष पुष्‍पा कटारे ने बताया कि संकुल के अंतर्गत्‍ 36 ग्राम संगठन समूह सम्म्‍िलित हैं एवं 36 ग्राम संगठन अंतर्गत्‍ लगभग प्रत्‍येक ग्राम संगठन में 5-5 समूह आते हैं सभी समूह के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अपने अपने स्‍तर से चलाया जा रहा है। बैठक में पुष्‍पा कटारे, सुरेखा हरियाले,  उर्मिला,  शर्मिला, माया चौरे, कुसुम कुशवाहा, सरिता बरेले, सपना इरपाचे, वंदना पटैल, सावित्रि कुशवाहा, कविता महोवे, संगीता चौरे, आशा सैनी, राधा पाल भागवती फूलवती एवं कांति बाई शामिल रहीं साथ ही जनपद पंचायत से सीईओ हेमंत सूत्रकार ब्‍लाक समन्‍वयक रामकुमार गौर, पुरूषोत्‍तम पटैल एवं ब्‍लाक प्रबंधक दुर्गेश ठाकुर सम्मिलित रहे। 

About The Author