प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिपरिया पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित किया

सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया।

पिपरिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पिपरिया पहुंचे। वह यहां पर होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने मंच पर नर्मदा मैया की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पिपरिया की जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया। मोदी ने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने मंच पर नर्मदा मैया की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। जनसभा में छिंदवाड़ा सीट से प्रत्याशी विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे।
प्रदेशभर की तरह नर्मदापुरम में भी बेमौसम की बरसात ने पीएम नरेंद्र मोदी की सभी की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। हाल ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी का करीब 6 एकड़ के सभा ग्राउंड का अधिकांश हिस्सा कीचड़ से भर गया है। प्रशासन ने शनिवार को दिनभर व्यवस्थाएं बनाने की कोशिश की लेकिन रात में पानी गिरा तो दिक्कत खड़ी हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा में कहा कि आप गठबंधन की स्थिति देखिए। वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि घोषणापत्र एक जिम्मेवारी होती है, देश की जनता के लिए प्रतिबद्धता होती है। उनकी सरकार क्या करना चाहती है, कैसे करना चाहती है, ये भी उनकी बातों में कहीं नजर नहीं आता है। उनके घोषणापत्र में एक से बढ़कर एक खतरनाक वादे हैं। उनके एक साथी का घोषणापत्र कहता है कि देश से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे। कोई देश ऐसा सोचेगा क्या?… क्या ये देश की भलाई सोच सकते हैं? जैसी घातक इनकी सोच है, वैसा ही घातक उनका घोषणापत्र है। भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के रूप में आपके सामने है। गांव हो या शहर, सरकार हर गरीब का पक्के घर का सपना पूरा करेगी। ये मोदी की गारंटी है।
मोदी ने कहा कि अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी। ये 2014 में भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? ये 2019 में भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? ये राम मंदिर के लिए भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या?
मोदी ने कहा कि आग देश में नहीं लगी। आग, जलन उनके दिलों में लगी है। ये जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वो उनको अंदर से जलाती जा रही है। ये जलन भी मोदी के कारण नहीं है। ये जलन 140 करोड़ देशवासियों के मोदी के प्रति प्रेम के कारण है। वो ये प्रेम भी सहन नहीं कर पा रहे हैं।
होशंगाबाद नरसिंहपुर सीट पर यूं तो कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां की ईवीएम मशीन में नोटा सहित 13 चुनाव चिन्ह दर्ज होंगे पर
मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में ही है। यहां मतदान 26 अप्रेल को होगा।
बीजेपी के प्रत्याशी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। होशंगाबाद नरसिंहपुर सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ही राव उदयप्रतापसिंह ने यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी। सांसद राव उदय प्रताप सिंह को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतार दिया था जिसके बाद दर्शन सिंह चौधरी को टिकट दी गई।
पीएम की सभा के लिए पिपरिया में पचमढ़ी रोड पर करीब 6 एकड़ के खेत में पंडाल लगाए गए हैं। यहां करीब पौने दो लाख स्क्वायर फीट में डोम लगाया गया है लेकिन शुक्रवार शनिवार की रात में हुई जोरदार बारिश के कारण यहां कीचड़ पसर गई है। हालांकि इसी पर मैट बिछाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है लेकिन यदि पानी दोबारा गिरा तो यहां लोग खड़े तक नहीं हो सकेंगे। यहां 42 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।

About The Author