नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. प्रतीम बी यशवंत ने कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एडं मानिटरिंग कमेटी सेल का निरीक्षण किया। एमसीएमसी कक्ष में 24 घंटे विभिन्न न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर की जा रही अभ्यर्थी से संबंधित राजनैतिक पोष्ट पर निगरानी रखी जा रही है। सामान्य प्रेक्षक ने समाचार पत्रों में प्रकाशित राजनैतिक एवं अभ्यर्थी से संबंधित पेपर कंटिग का अवलोकन किया साथ ही न्यूज चैनलों पर दिखाई जा रही खबरों का अध्ययन किया। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी टी प्रतीक राव एवं कार्यरत दल प्रभारी ने प्रतिदिन प्रकाशित एवं प्रसारित खबरों से प्रेक्षक को अवगत कराया। बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र में अपने अधिकृत सोशल मीडिया एकाउंट की जो जानकारी दी गई है उस एकाउंट की प्रतिदिन मानिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रकाशित प्रायोजित पोस्ट की राशि की गणना करके व्यय लेखा दल को दी जाएगी ताकि अभ्यर्थी के एकाउंट में वो राशि जुड सके। प्रेक्षक डॉ. यशवंत ने निर्देश दिए की अभ्यर्थियों के फॉलोवर्स सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की पोस्ट पर भी नजर रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.के. सिंह, डिप्टी कलेक्टर असरावन सिंह चिरावन, प्रियंका भलावी एवं एमसीएमसी के प्रथम एवं द्वितीय पाली के अधिकरी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।