नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नर्मदापुरम जिले में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में नर्मदापुरम जिले के नगर पालिका परिषद सिवनीमालवा द्वारा दीवारों में मतदान संबंधी स्लोगन एवं मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 प्रदर्शित किये गए।
मतदान स्लोगन में आपका वोट ही आपकी ताकत बनेगी, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, युवाओं ने यह ठाना है वोट देकर आना है लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, लोकतंत्र का भाग्य विधाता होगा जागरुक हर मतदाता के स्लोगन प्रदर्शित किये जाकर नागरिकों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।