मौसम विभाग ने आज भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 3 दिन से ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। गुना और अशोकनगर में हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

    भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, शहडोल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, डिंडोरी, उमरिया, आगर-मालवा, देवास, खंडवा, सागर, दमोह, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा में अत्यधिक बारिश और ओले गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। गुना और अशोकनगर में हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

About The Author