छात्रावास की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिये बनाई रांगोली

नर्मदापुरम । स्‍थानीय शासकीय पिछड़ा वर्ग कन्‍या छात्रावास एवं सीनियर्स जन जाति कन्‍या छात्रावास नर्मदापुरम की छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये सतरस्‍ता काली मंदिर के सामने रांगोली बनाई गई। लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान शत प्रतिशत रहे इसके लिये सभी विभाग प्रयासरत हैं इसी तारतम्‍य में जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग नर्मदापुरम के द्वारा छात्रावास  अधीक्षिका आरती चौधरी के नेतृत्व  में रांगोली का आयोजन किया गया जिसमें अनन्या, साक्षी, पूनम, शालू, नंदिनी,  दीपा ,अंतिमा और अन्य छात्राएं सम्मिलित रहीं।

About The Author