नर्मदापुरम। दीपावली के त्योहार के मद्देनजर, एसएनजी ग्राउंड में दिया और बाती व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी दुकानदारों को उनकी आवश्यकता के अनुसार स्थान आवंटित किया गया है और किराया भी नि:शुल्क किया गया है। व्यापारी दूर दूर से अपने मिट्टी के दिए बेचने आए है। बाजार में ग्राहको का रूझान मिट्टी के दिए की ओर विशेष रूप से है। ग्राहक मिट्टी के दिए खरीदने लगातार पहुंच रहें है। इससे व्यापारी प्रसन्न है, उनका कहना है कि हर साल वे मिट्टी के दिए और उसके साथ बाती बेजने आते है। इस वर्ष अच्छा रिस्पांस है।
इसके अतिरिक्त, व्यापारियों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और पानी के टैंकरों का भी उचित प्रबंध किया गया है। नर्मदापुरम के आस-पास के क्षेत्रों से आए व्यापारी इन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं और अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।
व्यापारियों ने कलेक्टर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पहल से उन्हें दिवाली के अवसर पर अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिली है।