जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित
नर्मदापुरम। शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत और वितरित कराएं। यह निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण की समीक्षा की। उन्होंने शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के पूर्व में लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करते हुए उनमें पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में एलडीएम आर डी वघेला द्वारा बताया गया की साख योजना 2023-24 अंतर्गत दिसंबर 2023 तिमाही की समाप्ति पर जिले की कुल वार्षिक उपलब्धि 62 प्रतिशत रही। बैठक में कलेक्टर ने नर्मदा पुरम जिले की कुल जमा एवं अग्रिम की स्थिति की एवं जिले की बैंक्वार वार्षिक साख योजना की वर्ष 2024-25 की 30 जून 2024 तक विस्तारपूर्वक समीक्षा की ।
कलेक्टर सुश्री मीना ने बैठक में शासन द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बैंकवार समीक्षा की। उन्होंने मत्स्यपालन, पशुपालन, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र आदि विभागों को आवश्यक जानकारी सहित व्यवस्थित प्रकरण तैयार कर बैंको को प्रेषित करने के निर्देश दिए। ताकि प्रकरण अनावश्यक निरस्त न हो। बैंकों के साथ समन्वय कर इन प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरण भी कराए जाने के लिए निर्देशित किया है।
कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देशित किया है कि स्वीकृत वार्षिक ऋण योजना के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप लक्ष्य पूर्ति की जाए। उन्होने कहा है कि कम से कम 60 प्रतिशत लक्ष्यपूर्ती की जाए। कलेक्टर ने जिले में बैंकिंग क्षेत्र तथा वार्षिक सखी योजना 2024 25 अंतर्गत प्रति प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ऋण जमा अनुपात, प्राथमिक क्षेत्र के लिए ऋण, कृषि क्षेत्र के लिए ऋण, कमजोर वर्ग के लिए ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन एवं मत्स्य पालन की बैंक्वार स्थिति की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री पथ विक्रेता मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना तथा मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम आदि योजनाओ के प्रकरणों में हितग्राहियों को हित लाभ वितरण में गति लाने के लिए निर्देशित किया तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।