मतदाता जागरूकता  अभियान के तहत महिला चौपाल का आयोजन

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में 28 मार्च 2024 को नर्मदापुरम जिले की तहसील इटारसी के ग्राम पंचायत पथरौटा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नए मतदाताओं को जागरूक करने एवं समुदाय में 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गुलाल एवं फूलों की रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। आयोजित मतदाता जागरूकता चौपाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शौर्य दल की सदस्य एवं मतदाता सखी उपस्थिति रही। महिला बाल विकास विभाग के सेक्टर पथरोटा की पर्यवेक्षक श्रीमती चेतना ढिवरे ने उपस्थित सभी महिलाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

About The Author