कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ली

भोपाल । भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को एक बार फिर हलचल थी। इस बार यह हलचल जबलपुर से आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की थी। जबलपुर से कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी एवं अजय यादव दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इसी बीच पूर्व सांसद डा. राम लखन सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में भाजपा न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक डा. नरोत्तम मिश्रा, सीएम मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में नीलेश अवस्थी, अजय यादव और डा. राम लखन सिंह ने सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ ही करीब 600 कार्यकर्ता और समर्थकों ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली। इस प्रकार मध्यप्रदेश में 1 जनवरी से लेकर अब तक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं की संख्या 17 हजार के पार हो गई है।

About The Author