नगर पालिका परिषद के सम्मेलन में दुकानों के किराए में वृद्धि को लेकर प्रस्ताव लाया गया

इटारसी। नगर पालिका द्वारा आगामी 27 फरवरी को नगर पालिका परिषद के सम्मेलन में दुकानों के किराए में वृद्धि को लेकर प्रस्ताव लाया गया है। सभी ट्रेड यूनियनों के संगठन इटारसी व्यापार महासंगठन द्वारा किराया वृद्धि को लेकर आपत्ति जताई गई है। इसी तारतम्य में इटारसी व्यापार महासंगठन के पदाधिकारियों ने 22 फरवरी को शाम 5 बजे रेस्ट हाउस में पहुंचकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नपा अध्यक्ष पंकज चौरे को एक ज्ञापन सौंपकर  दुकान किराए में वृद्धि न करने की मांग की है।

इटारसी व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश जैन एवं संयोजक धर्मदास मिहानी के नेतृत्व में सभी ट्रेड यूनियनों के संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे के साथ दुकानों के किराए में वृद्धि न किए जाने को लेकर स्थानीय रेस्ट हाउस में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान दुकानदारों की समस्याओं से विधायक एवं नपाध्यक्ष को अवगत कराया गया, इसके पश्चात ज्ञापन भी सौंपा गया।

विधायक एवं नपाध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि इस बार के नपा परिषद के सम्मेलन में दुकानों की किराया वृद्धि का प्रस्ताव लाया जा रहा है। जिसको लेकर विगत दिनों रेस्ट हाउस में चर्चा हुई थी कि व्यापारिक संगठन और व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही किराया वृद्धि की जाए। वहीं एरिया अनुसार उस एरिया में होने वाले व्यापारियों की स्थिति के अनुसार, दुकान की साइज के अनुसार, सभी बातों पर विचार करके ही किराया वृद्धि न्यायोचित रूप से की जाएगी। ज्ञापन के माध्यम से इटारसी व्यापार महासंगठन ने मांग की कि वर्तमान में शहर के बाजार क्षेत्र में व्यापार की स्थिति अत्यंत दयनीय है। परिस्थितियों को देखते हुए यह किराया वृद्धि प्रस्ताव तब तक ना लाया जाए जब तक नपाध्यक्ष व वरिष्ठ व्यापारियों की एक आपस में सार्थक चर्चा ना हो जाए। इसको लेकर विधायक डॉ. शर्मा ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को आपसी सहमति से निर्णय लेने की बात कही है।

इस अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि व्यापारियों के हित में नपाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि किराए में रीजनेबल वृद्धि होनी चाहिए। किसी भी व्यापारी पर भार बढ़ाकर या नुकसान करके किराए में वृद्धि नहीं होनी चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष को संगठन के सीमित पदाधिकारियों से आगामी 27 फरवरी से पहले किराए में वृद्धि को लेकर चर्चा कर लेनी चाहिए। आपसी सहमति बनने के बाद जो निर्णय होगा वैसी वृद्धि कर लेनी चाहिए। वहीं इटारसी व्यापार महासंगठन के संयोजक धर्मदास मिहानी ने बताया कि आज विधायक एवं नपाध्यक्ष से समय लेकर एक बैठक की गई। चर्चा के बाद एमएलए डॉ. शर्मा ने आश्वासन दिया है कि वर्तमान में दुकान का किराया तो बढ़ेगा, लेकिन कम से कम बढ़ाने की कोशिश करेंगे। आगामी 24 फरवरी को नगर पालिका अध्यक्ष के साथ एक बैठक रखी गई है, जिसमें दुकान किराए वृद्धि को लेकर एक बैठक आयोजित कीजाएगी। जिसमें आपसी सहमति से निर्णय लिया जाएगा। युवा शाखा अध्यक्ष अर्जुन भोला ने बताया कि आज विधायक एवं नपाध्यक्ष के साथ दुकान किराया वृद्धि को लेकर बैठक की गई, बैठक में विधायक डॉ. शर्मा ने सकारात्मक बात रखते हुए आपसी सहमति से निर्णय लेने की बात कही है। बैठक में जो सीमा तयहोगी उसके अनुसार नपा के सम्मेलन में प्रस्ताव में किराए वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में विधायक डॉ. शर्मा एवं नपाध्यक्ष चौरे के साथ इटारसी व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश जैन, संयोजक धर्मदास मिहानी, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विक्रांत बड़कुर, मोहनलाल चेलानी, युवा शाखा अध्यक्ष अर्जुन भोला, संदेश अग्रवाल, कमलेश गुप्ता, अर्जुन पांडे, ओम सोनी, राजू सोनी, मनीष ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *