नाम निर्देशन पत्र से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण

28 एवं 30 मार्च1, 2, 3, 4 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे

नर्मदापुरम।  लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दौरान की संपूर्ण प्रक्रिया एवं व्यवस्था की तैयारी पूर्ण कर ली गई है । कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में बताया गया कि 28 एवं 30 मार्च को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे।  इसके अलावा 1, 2, 3, एवं 4 अप्रैल को भी नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थी दाखिल कर सकेंगे। बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष के 100 मीटर के दायरे में अभ्‍यर्थी सहित पांच व्यक्ति ही अंदर आ सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र एक प्रति में लिए जाएंगे, साथ ही अभ्यर्थी चाहे तो एक  नाम  निर्देशन पत्र के चार सेट या एक-एक सेट जमा कर सकेंगे। 

कलेक्टर ने निर्देश दिए की नॉमिनेशन के दौरान एक रजिस्टर मेंटेन किया जाए जिसमें नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय का टाइम एवं तिथि स्पष्ट अक्षरों में अंकित रहे। 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी जिसे सहायक रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत एवं वे जहां उचित समझेंगे वहां पर चस्पा करेंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।  रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में स्थित घड़ी से ही टाइम का मिलान किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक लिए जा सकेंगे। दोपहर 3:00 बजे के बाद नाम निर्देशन पत्र नहीं लिया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। 

      नाम निर्देशन पत्र के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी और उसके बाद सिंबल अलॉटमेंट होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए की नाम निर्देशन पत्र के दौरान वीआईपी मूवमेंट पर प्रोटोकॉल के हिसाब से ही कार्य किया जाएगा।

      उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं नियम अनुसार निष्पक्ष रूप से ही संपादित की जाएगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीके सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती नीता कोरी, टी प्रतीक राव एवं संबंधित तहसीलदार एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author