भाजपा प्रत्याशी के नामांकन की तैयारी को लेकर मंडल पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

आगामी 1 अप्रैल के कार्यक्रम की  तैयारी को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी

नर्मदापुरम।   भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने लोकसभा चुनाव  की तैयारी एवं 1 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के नामांकन को लेकर नर्मदापुर नगर के दोनों मंडलो के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि 27 मार्च को प्रातः 11.30 बजे से नर्मदापुरम भाजपा कार्यालय में नर्मदापुरम नगर मंडल, नर्मदापुर मंडल एवं नर्मदापुरम ग्रामीण मंडल की वृहद बैठक की जाएगी। बैठक में  आगामी 1 अप्रैल के कार्यक्रम की  तैयारी को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी। इस दौरान बैठक में जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा मंडल  अध्यक्ष  सागर शिवहरे रोहित गौर , प्रशांत पालीवाल, अनुराग  तिवारी,  महेश सेन, रमेश उपारिया, दुर्गेश मिश्रा, ऋषभ शुक्ला, अर्पित मालवीय, उदित द्विवेदी, सत्या चौहान, राजेश रैकवार,समर्थ चौरसिया, रामू चौहान, घनेन्द्र राणे, यश तिवारी उपस्थित थे। 

About The Author