26 अप्रैल को विवाह होने वाले मतदाताओं के परिवार वालो को मतदान करने के लिए विशेष सुविधा
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में 23 अप्रैल मंगलवार को नर्मदापुरम शहरी के ग्वालटोली में वार्ड नंबर 29, 30, 31, 32 एवं 33 में मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया गया और साथ ही मतदान दिवस 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसी दौरान जिन मतदाताओं के यहां 26 अप्रैल को विवाह संबंधी कार्यक्रम है उन्हें मतदान करने हेतु विशेष सुविधा दी गई। इसके तहत ऐसे मतदाताओं को लाईन में ना लगकर सीधे मतदान करने की सुविधा रहेगी। घर-घर पीले चावल देने के साथ ही मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर नाक टू डोर सर्वे कर मतदाता पर्ची वितरण को सुनिश्चित किया गया व मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।