नर्मदापुरमl जिला अस्पताल नर्मदापुरम में वर्धमान फैब्रिक्स, बुदनी द्वारा डेंटल ओ.पी.जी मशीन, 20 स्ट्रेचर, कंप्यूटर, यू.पी.एस, काट्रि मशीन, एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, हाइड्रोलिक ओ.टी टेबल आदि सी.एस.आर योजना के तहत उपलब्ध करवाएं गए है, जिसकी लागत लगभग 25.00 लाख रुपये हैl
नर्मदापुरम प्रदेश का पहला जिला अस्पताल जहां पर डेंटल ओपीजी की सुविधा जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम नागरिकों को आधुनिक चिकित्सा सुविधायें प्रदान करने का सतत प्रयास करता रहा है। इसी क्रम में डेंटल ओपीजी मशीन के रूप में एक नई सुविधा चिकित्सालय में आज से प्रारम्भ हो गई है। इस मशीन द्वारा अब एक ही एक्स रे में सभी दाँतों की रिपोर्ट देखी जा सकेगी। जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. राजेश माहेश्वरी के अनुसार ओपीजी या ऑर्थोपैंटोमोग्राम एक्स-रे को पैनोरमिक डेंटल एक्स-रे के नाम से भी जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि ओपीजी जाँच दांतों की चिकित्सा के लिये कई बार आवश्यक होती है, जिसे निजी चिकित्सालय में या कहीं अन्य जगह से जाँच कराना बहुत मंहगा पड़ता है।
इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर विजयवर्गीय ने बताया कि एक ओपीजी एक्स-रे, दांतों, जबड़े की हड्डियों और आसपास के हिस्सों की तस्वीर सिर्फ एक ही फिल्म में उतारने के लिए उपयोग किया जाता है। यह दंत समस्याओं के निदान में मदद करता है और प्रत्यारोपण व ऑर्थोडोंटिक्स जैसी प्रक्रियाओं की योजना बनाने में सहायक होता है। ओपीजी एक द्वि-आयामी (टू डाइमेंशनल) दंत एक्स-रे और गैर-आक्रामक टेस्ट है। यह शरीर के आंतरिक ऊतकों की छवियों को लेने के लिए विकिरण की एक छोटी मात्रा का उपयोग करता है। एक्स-रे तकनीक सबसे अधिक इस्तेमाल में आने वाले और सबसे पुरानी चिकित्सा इमेजिंग तकनीक में से एक है।