पेड न्यूज की होगी निगरानी – जिला निर्वाचन अधिकारी

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की तैयारियाँ की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने पेड न्यूज की निगरानी करने के लिए टीम गठित की है। गठित टीम द्वारा पेड न्यूज की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। पेड न्यूज की निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई जानकारी निर्धारित प्रारूप / यूआरएल पर नामांकन की अंतिम तिथि से प्रारंभ होने वाले प्रत्येक सप्ताह के अंतिम दिन प्रेषित की जाएगी। 

About The Author