स्व. प्रभात झा जी के व्यक्तित्व और कर्तव्यों के विचारों की हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए – माधवदास अग्रवाल
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. प्रभात झा को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने कहा कि पार्टी के समस्त नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रभात झा जी के व्यक्तित्व और कर्तव्यों व विचारधारा से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने उनके जीवन के पत्रकारिता से लेकर राजनीतिक सफर तक के विचारों को रखा। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनिट का मौन रखकर आत्म शांति की प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम जिला प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह जादौन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, ठा. विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संतोष पारिक, राजो मालवीय, अखिलेश खण्डेलवाल, प्रांशु राने, संपत मूंदड़ा, हंस राय, संदेश पुरोहित, सविता दीवान शर्मा, पीयूष शर्मा, प्रसन्ना हर्णे, मुकेश चंद्र मैना, प्रीति शुक्ला, राजेन्द्र हरदेनिया, राजेश तिवारी, ज्यौति चौरे, लोकेश तिवारी, अमित महाला, प्रशांत दीक्षित, गजेन्द्र चौहान, राहुल ठाकुर, नीतू महेंद्र यादव, जय किशोर चौधरी, योगेंद्र राजपूत, अर्चना पुरोहित, वंदना दुबे, राजू सिकंदर, जान मोहम्मद, संजीव मालानी, सागर शिवहरे, रोहित गौर सहित जिला में निवासरत प्रदेश, जिले के पार्टी जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।