विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा

नर्मदापुरम विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सर्वसंबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उक्त कार्यक्रम में अपने-अपने विभाग से संबंधित की गई एवं की जा रही गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी एवं पोस्टर बैनर लगाया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में सक्रिय स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनो की सहभागिता एवं उपभोक्ताओं की तथा स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भागीदारी तथा उपभोक्ता हिता में की जा रही गतिविधियों का समयोजन करना सुनिश्चित करें।

      कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया है कि जिला स्तर पर विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष नर्मदापुरम में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में उपभोक्ता जागरूकता विषयों पर प्रश्नोत्तरी संगोष्ठी, कार्यशाला, प्रदर्शनी, लघु फिल्म, वीडियो स्पॉट, पोस्टर बैनर, प्रश्न मंच का आयोजन किया जाएगा।

About The Author