नर्मदापुरम। जैसे जैसे लोक सभा निर्वाचन की तारीख नजदीक आ रही है मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रशासनिक अमला जोर शोर से प्रयासरत है एवं अलग अलग तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। जनपद पंचायत नर्मदापुरम के द्वारा 49 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है। आज सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार अपने अमले के सांथ विगत लोकसभा निर्वाचन 2019 में कम मतदान वाले पोलिंग बूथ पर गये एवं रणनीति बनाकर ग्रामीणों को जागरूक किया एवं निरंतर अभियान चलाने के निर्देश बूथ स्तरीय जागरूकता समूह को दिये।
ज्ञातव्य हो कि सिवनी मालवा विधान सभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 200 प्राथमिक शाला बम्हनगांव कला एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 207 प्राथमिक शाला आमूपुरा में विगत लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत रहा था इस बार के निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढे इस हेतु बूथ लेबल मतदाता समूह के द्वारा निरंतर गतिविधियां कर प्रयास किये जा रहे हैं जिससे कि लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान किया जाये। आज दोनों मतदान केन्द्रों पर बैठक कर मतदान हेतु सपथ ली गई एवं रांगोली बनाकर मतदाता जागरूकताअभियान चलाया दोनों मतदान केन्द्रों पर सीईओ जनपद पंचातय हेमंत सूत्रकार बीपीओ रेवाशंकर लोवंशी ब्लाक समन्वयक नीलू राजवंशी एडीईओ टीनम विश्श्वकर्मा एवं दर्शिका मेहरा शामिल हुईं साथ ही दोनों जगह के बूथ स्तरीय जागरूकता समूह के सदस्य शामिल रहे।