छतरपुर ।संतों की तपोस्थली बागेश्वर धाम से न केवल दुआ मिल रही है बल्कि अब दवा की भी व्यवस्था की जा रही है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के उस संकल्प की आधारशिला रखी गई जिसमें उन्होंने गरीबों के इलाज के लिए कैंसर अस्पताल बनाने का सपना देखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बागेश्वर धाम मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट की वर्चुअली आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम अब सिर्फ आस्था का केन्द्र ही नहीं बल्कि आरोग्य का केन्द्र भी बनकर सामने आएगा। इस अवसर पर बागेश्वर महाराज के गुरू तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरू श्री रामभद्राचार्य महाराज, साध्वी दीदी मां ऋतंभरा, स्वामी चिदानंद महाराज ऋषिकेश एवं शहीदों के लिए यज्ञ करने वाले बालक योगेश्वरदास महाराज के अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा मंचासीन रहे।
वायुसेना के हैलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालाजी की पूजा अर्चना की। बालाजी के दर्शन और पूजा करने के बाद वे मंच पर आए जहां उन्होंने अपने उद्बोधन से यहां मौजूद लाखों लोगों को प्रेरित किया। श्री मोदी ने अपनी बात बुन्देली से शुरू करते हुए सबको राम-राम किया और फिर चिर-परिचित अंदाज में बातें की। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम आस्था का केन्द्र के साथ-साथ आरोग्य का केन्द्र बनने जा रहा है। उन्होंने इस पुनीत कार्य की शुरूआत के लिए बागेश्वर महाराज का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल हमेशा एकता के मंत्र को लेकर कार्य करते हैं। हमारे मठ मंदिर पूजन और साधना के साथ-साथ विज्ञान और सामाजिक चेतना के केन्द्र रहे हैं। बागेश्वर धाम से भजन, भोजन और निरोगी जीवन का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि यहां बैठे लोग उन लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं जो इससे अनभिज्ञ हैं और लाभ नहीं ले पा रहे। क्योंकि सूचना देना भी सामाजिक कार्य होता है।

