मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज किये जिले के कीरतपुर के 24 करोड़ के एग्रो रिच फार्म का लोकार्पण

ग्राम मोहासा के भूमि पूजन लागत 191 करोड़ का वर्चुअली किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन

नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में रीजनल इण्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव उज्जैन 2024 के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया। डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर प्रदेश सहित नर्मदापुरम जिले के एक लोकार्पण एवं एक भूमि पूजन कार्यक्रम का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।

      मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने औद्योगिक क्षेत्र कीरतपुर में मेसर्स एग्रो रिच फॉर्मस एक्सपोर्टस लागत लगभग 24 करोड़ रूपए का लाकार्पण किया तथा औद्योगिक क्षेत्र मोहासा/माखननगर में निर्मित इकाई मेसर्स भगवती एग्रोकेम प्रा.लि. प्रस्तावित लागत लगभग 191 करोड़ का वर्चुअली भूमिपूजन किया। इस इकाई में लगभग 70 लोगो को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर कीरतपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीताशरण शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे। नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र किरतपुर में 181 में से 160 प्लॉट अलॉट हो चुके हैं इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योगपतियों को हम दे सकते हैं रॉ मैटेरियल उन्हें स्वयं लाना होता है। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योगपतियों के आने से हम आने वाले दिनों में पंजाब की बराबरी भी कर सकेंगे उन्होंने कहा कि जिला उद्योगों से बढ़ेगा तो हमारा क्षेत्र भी बढ़ेगा। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि हम उद्योगपतियों को बिजली पानी सड़क दे रहे हैं। पूर्व सरकार में यह सब नहीं मिल पाता था, इसलिए उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश पिछड़ा गया था। लेकिन अब हम उद्योग के क्षेत्र में काफी आगे हैं। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि उद्योगों का जब ग्रोथ होता है तो उससे सरकार एवं जनता का भी ग्रोथ बढ़ता है। हालांकि लेबर लॉस एक परेशानी है। लेबर लॉस से सबसे ज्यादा नुकसान श्रमिकों का ही होता रहा है उन्होंने कहा है कि इसे दूर करना आवश्यक है। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में उद्योगों का विरोध किया गया तो टाटा ने सिंगूर से अपना अपनी यूनिट गुजरात ले गए। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि उद्योगपति होना साहस का काम है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का ध्यान अभी सबसे ज्यादा एमएसएमई पर है। इससे लोकल उद्योगों को बढ़ावा मिलता है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ योगी आदित्यनाथ ने जो व्यवस्था उद्योगपतियों को दी है वैसे ही हम व्यवस्था यहां पर उद्योगपतियों को देने का प्रयास करेंगे।

      कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि मुझे जानकर प्रसन्नता हुई की आप सभी लोगों का फीडबैक शासन व प्रशासन के प्रति सकारात्मक है। यहां मार्केट लिंकेज उपलब्ध है। राइस एवं दाल मिल तथा पिपरिया में फूड पार्क स्थापित है। उन्होंने कहा कि समाज को हमेशा से उद्योगों का लाभ मिलता रहता है हमारी व उद्योगों की जिम्मेदारी है कि लेबर नियम एवं प्रदूषण नियंत्रण का पालन हो। उद्योगपति क्षेत्र के विकास के प्रति भी संवेदनशील रहे क्षेत्र के विकास में आवश्यक योगदान करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के कारण आज नर्मदापुरम जिले का नाम पूरे देश में लिया जाता है हमारे जिले का नाम एक प्रगतिशील जिले के रूप में बना रहेगा।

      उद्योगपति नितिन ने कहा कि सरकारी मदद ट्रांसपोर्ट की सुविधा और रॉ मैटेरियल यह तीन चीज यहां हैं, जो यहां हमें उपलब्ध है। हमारी इकाई में बहुत से लोग काम करते हैं अभी हाल ही में हम लोगों ने दूसरी फ्लोर मिल लगाई है और दाल मिल भी लगाई है सरकार का हमेशा योगदान मिलता रहा है सहयोग मिलता रहा है।

      मोहासा में उद्योग लगाने वाले योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्हें उद्योग लगाने के लिए मिली थी भगवती एग्रो के नाम से उद्योग लगाया है प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने हमेशा सहयोग प्रदान किया है उन्होंने कहा कि हम कई सालों से ऐसे एरिया पर को सर्च कर रहे थे जहां हमें सभी हर संभव सुविधा मिल सके यहां आकर हमें सभी सुविधाएं मिली है । वर्तमान में चार यूनिट हमारी लगाई गई है 500 कर्मचारी कार्यरत हैं फेस टू के अंतर्गत भी अभी कई प्रोजेक्ट हम लेंगे उन्होंने बताया कि अभी इनॉक्स फार्म लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन करती है । जिला व्यापारी उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री कैलाश माल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि किरतपुर में बहुत सी औद्योगिक इकाई कार्यरत है

      विधायक प्रतिनिधि अशोक मालवी ने बताया कि वे कृष्ण प्रोटीन नाम से फार्म चलते हैं यहां पर उद्योग के लिए बहुत ही अच्छा वातावरण है उन्होंने कहा कि सभी उद्योगों में यह नियम लागू होता है कि 70% स्थानीय कर्मचारियों की भर्ती हो उन्होंने आग्रह किया कि इस सत प्रतिशत किया जाए।

      इसके पूर्व विधायक डॉ शर्मा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्‍जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में एसपी गुरुकरण सिंह, मुकुल गुप्ता एवं अन्य उद्योगपति एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे

About The Author