नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के रेवा कक्ष में शिक्षा, उच्च शिक्षा ,तकनीकी शिक्षा, डाइट , आदिवासी विकास विभाग, जिला खेल विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, केन्द्रीय एवं नवोदय विद्यालय, जिला शिक्षा केन्द्र आदि विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन पर बिन्दुवार चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के कक्षा 12 वी के पास आउट विद्यार्थीयों ने कहा-कंहा प्रवेश लिया है उसकी अपडेट जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग प्लान बनाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। तथा कक्षा 12 के पास आउट छात्र/छात्राओं की काउंसलिंग कर आई टी आई पोलिटेक्निक कॉलेज, महाविद्यालयों में प्रवेश कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस हेतु जिला एवं ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये जाए।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान बताया कि कक्षा 12 वी में प्रवेशित छात्र संख्या गत वर्ष 11 वी की दर्ज संख्या से कम पाई गई है। उन्होने इस अंतर का कारण स्पष्ट करते हुए एक सप्ताह में जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण एवं पोर्टल एंट्री में जिन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की पेंडेंसी है उन्हें एस.सी. एन. जारी करने के निर्देश दिये । उन्होने वास्तविक रूप से पात्र विद्यार्थी जो आनलाइन नहीं हो पा रहे है. की साइकिल संबंधी समस्या के निराकरण हेतु एकल नस्ती प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । तथा छात्रवृत्ति हेतु प्रोफाइल अपडेशन प्रोफाइल किएशन शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों का रिव्यू, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा विशेष रूप से माखननगर एवं सोहागपुर विकासखण्ड के बीईओ तथा सभी प्राचार्य कक्षा 10 वी एवं 12 वी को सप्ष्ट निर्देश दिए कि वे बोर्ड परीक्षा का परिणाम वृद्धि के लिए सतत् प्रयास करें। पी.एम. श्री प्राचार्य नवाचार करें, पिरामिल फाउंडेशन एकलव्य प्रदान एनजीओ जिला शिक्षा अधिकारी व एक्सपर्ट बैठकर वार्षिक खर्च का प्लान तैयार करें। एकलव्य, अभिभावक कल्याण संघ, प्रधान आदि एन.जी.ओ के साथ सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करें।
कलेक्टर ने पी.एम. श्री स्कूलों में केरियर काउंसलिंग, आत्मरक्षा प्रशिक्षण का 100 प्रतिशत कवरेज कराने के निर्देश दिए। उन्होने सी. एम. राइज माखननगर में 2 छोटी बस लगाने के निर्देश दिए। तथा सी.एम. राइज स्कूलों की बसों के ड्राईव एवं, कंडेक्टरों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी दशा में जीर्ण-शीर्ण भवनों में स्कूल का संचालन न किया जावें, लोकल पंचायत भवन में, शासकीय कार्यालय भवन आदि में स्कूलों का संचालित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि. कक्षा 1 से 3 तक के छात्र/छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता निरीक्षण के दौरान कमजोर पायी गई है। उन्होने सभी अधिकारियों को गुणवत्ता सुधार हेतु सतत् प्रयास करने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसी स्थिति में बीआरसी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने अक्षरदूत योजना के अंतर्गत साक्षरता अभियान में काम करने के लिए जन अभियान परिसद के सदस्यों का सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया और कहा कि एक शिक्षकीय शाला संचालन में बीआरसी बीएसी जनशिक्षक आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
बैठक में केन्द्रीय विद्यालय सिवनीमालवा के प्राचार्य ने अवगत कराया कि स्कूल की बाउंड्री वाल से लगे हुए घरों का गंदा पानी स्कूल परिसर में प्रवेश करता है। समस्या के निराकरण हेतु एस.डी.एम. सिवनीमालया को आवेदन देने एवं उसका फालोअप करने की बात कही। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी एस बिसैन, डीपीसी राजेश जायसवाल एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।