शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नर्मदापुरम मे “शिर्डी सांई धाम” रसूलिया के संस्थापक ने किया पौधारोपण

नर्मदापुरम एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत “शिर्डी सांई धाम” हनुमान नगर- रसूलिया के संस्थापक राकेश कुमार बडकुल द्वारा शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नर्मदापुरम के परिसर में पाम के चार पौधे रोपित किए गए, साथ ही उनके द्वारा चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण करने हेतु औषधि पौधे जैसे- रुद्राक्ष, सिंदूर, मालकांगनी, दालचीनी, तेजपत्र, मुनगा (शहजन),  आंवला, शतावर, जाम, आम, जामुन एवं स्नेक प्लांट आदि सजावटी पौधे तथा 20 गमले भी चिकित्सालय हेतु प्रदान किए गए।

      पौधरोपण के उपरांत चिकित्सालय के आर.एम.ओ. डॉ.श्रीराम करोंजिया एवं डॉ ललिता उईके,डॉ पूनम तिवारी द्वारा श्री राकेश कुमार बडकुल का पुष्पहार से स्वागत कर उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार प्रकट किया गया। पौधारोपण करने में पैरामेडिकल स्टाफ से बबीता सोलंकी, सुनील चौहान, सुनीता चिराड एवं जयनारायण कटारे द्वारा श्रमदान कर विशेष सहयोग किया गया।

      इस दौरान नर्सिंग स्टाफ से सुरभि पाटोडे, किरण भारती तथा कंपाउंडर आनंद शिंदे भी उपस्थित रहे।

About The Author