गैस गोदामों / पेट्रोल पंपो का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आवश्यक रखरखाव के निर्देश

नर्मदापुरम । गतदिनों हरदा में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए नर्मदापुरम जिले में कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले में गैस गोदामो/पेट्रोल पंपों सहित अन्य संवेदन विस्फोटक पदार्थों के निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधीनस्थ अमले को दिए है। उक्त निदेर्शों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम आशीष पाण्‍डे के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम नगर के गैस गोदामो / पेट्रोल पंपों का निरीक्षण गठित दल द्वारा किया गया। निरीक्षण दल ने संचालकों को निर्देशित किया कि वे सुरक्षा के लिए चिन्हित मापदंडों का पूरी तरह से परिपालन करें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ग्रामीण  शक्ति तोमर, सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी दिनेश अहिरवार, टीआई देहात थाना नर्मदापुरम प्रवीण चौहान आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author