जल संरक्षण कार्यों के लिए श्री सिलावट ने दी 3 लाख रुपये की सौगात
इन्दौर ।जल संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत बुधवार को जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीर कराडिया और डकाच्या का भ्रमण किया। इस अभियान के तहत डकाच्या स्थित प्राचीन शिव मंदिर बावड़ी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। बावड़ी की साफ-सफाई कर जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने बावड़ी के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य हेतु 3 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
श्रीराम मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम
अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीर कराडिया के श्रीराम मंदिर परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंत्री श्री सिलावट ने स्वयं ग्रामीणों के साथ मिलकर साफ-सफाई कर स्वच्छता का महत्व बताया। ग्रामीणों को साफ-सफाई, जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। श्री सिलावट ने मौके पर उपस्थित शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान भी किया। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सरपंच दीपक पटेल, सुखलाल मांसरे, दिनेश मांगरोला, अर्जुन ठाकुर, नीरज पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

