बैतूल। जिले के होमगार्ड कार्यालय में एक दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सेनानीइंदल उपनारे के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में हवलदार अनुदेशक बलिराम सरयाम, होमगार्ड तथा एसडीईआरएफ के जवानों की उपस्थिति में कुल 47 सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान वालंटियर्स को आंतरिक सुरक्षा के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा की भूमिका, प्रकार तथा इसकी विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रतिभागियों को यह बताया गया कि किस प्रकार आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा बल प्रभावी भूमिका निभाते हैं। प्रशिक्षण के दौरान हवाई हमले के समय बजने वाले विभिन्न प्रकार के सायरनों की पहचान और उनका महत्व, बिजली एवं रोशनी के पूर्ण बंदी के दौरान सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। इसके अलावा आपातकाल में भीड़ को नियंत्रित करने की रणनीतियों का अभ्यास करवाया गया। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में खोज एवं बचाव कार्यों की प्रक्रिया का मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार देना, पट्टी बांधना तथा उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित ले जाने की तकनीकों का अभ्यास करवाया गया। इस दौरान जीवन रक्षक प्रक्रिया सीपीआर की जानकारी और प्रदर्शन किया गया, जिससे आपातकाल में किसी व्यक्ति को समय रहते सहायता दी जा सके।
