बैतूल। बैतूल विकासखंड के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में भीषण पेयजल संकट से निपटने के लिए एक अहम पहल की गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद श्री दुर्गादास उईके ने अपनी सांसद निधि से 18 पानी के टैंकर उपलब्ध कराए हैं, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल आपूर्ति का कार्य करेंगे। मंगलवार को इन पानी के टैंकरों का विधिवत पूजन कर उन्हें रवाना किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके, बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर ने हरी झंडी दिखाकर इन टैंकरों को सेवा के लिए रवाना किया। पानी के टैंकर ग्राम करपा, पाढरखुर्द, भयावाड़ी, कुम्हाईरिया, मंडई, बोथी, जुनाबोरगांव, हिवरखेड़ी, रातामाटी बुजुर्ग, माथनी, जोगी, नगर परिषद आठनेर, नगर परिषद बैतूल बाजार और नगर पालिका परिषद बैतूल में इन टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जाएगी।केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने बताया कि ये टैंकर केवल पेयजल आपूर्ति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आपातकालीन स्थिति में फायर ब्रिगेड के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। प्रत्येक टैंकर में मोटर और पाइप की सुविधा दी गई है, जिससे आगजनी जैसी घटनाओं में त्वरित सहायता दी जा सकेगी। इन बहुउपयोगी टैंकरों के माध्यम से ग्रामीणों को ना केवल स्वच्छ पेयजल मिलेगा, बल्कि आग लगने जैसी आपदाओं में भी राहत मिल सकेगी।

