सीईओ ज़िला पँचायत द्वारा किया गया केसला जनपद का भृमण अमृत सरोवरों का किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री सोजान सिंह रावत द्वारा दिनांक 6 फरवरी को केसला विकासखंड की ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर मनरेगा योजना अंतर्गत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा केसला की ग्राम पंचायत नयाजाम, मोरपानीं, चिचवानी का भ्रमण कर अमृत सरोवर तथा मनरेगा योजना के अन्य कार्यों को देखा गया ज्ञात हो कि उक्त तीनों स्थलों पर वृहद  स्वरूप की अमृत सरोवर संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है जिम लगभग 20000 घन मीटर से अधिक पानी की संवर्धन क्षमता होगी। उक्त कार्यों से कितने किसानों को लाभ होगा एवं यह तालाब आजीविका के लिए अन्य कौन से अवसर दे सकेंगे इसकी जानकारी भी सीईओ जिला पंचायत द्वारा ली गई भ्रमण के दौरान उक्त तालाबों से जुड़ने वाले समूह के सदस्यों से भी चर्चा की गई साथ ही निर्देश दिए गए कि तालाबों का निर्माण आगामी 15 दिवस में पूर्ण किया जाए एवं इनकी बेस्ट वेयर व पिचिंग में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए कार्यों की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया एवं निर्माण उपरान्त तालाबों में सिंचाई के साथ-साथ मछली पालन किए जाने हेतु निर्देश दिए गए भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला रंजीत ताराम परियोजना अधिकारी मनरेगा अभिषेक तिवारी उपयंत्री रोहित यादव सहायक यंत्री श्री धुर्वे एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे

About The Author