इन्दौर। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डॉ.अंबेडकर नगर (महू) स्थित बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्मारक का अवलोकन भी किया। उन्होंने यहां स्थित बाबा साहब के अस्थि कलश के दर्शन किए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने भंते श्री धर्मशील के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, श्री महेंद्र सिंह, श्री सुमित मिश्रा, श्री श्रवण चावड़ा, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, श्री कैलाश जाटव सहित अन्य जन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बाबा साहब की जन्म स्थली डॉ. अम्बेडकर नगर महू में भीम जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। डॉ. अम्बेडकर नगर महू में राज्य शासन ने मेजबान बनकर श्रद्धालुओं की आवभगत मेहमानों की तरह की। श्रद्धालुओं और भंतों के रूकने की व्यवस्था की गई। निशुल्क भोजन कराया गया। शीतल जल की पर्याप्त व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

