समय सीमा की बैठक सम्पन्न
नर्मदापुरम। बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवासभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत चर्चा कर उनका संतुष्टिपूर्वक समाधान कराएं। उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता को समक्ष में बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। शिकायतकर्ता के भुगतान संबंधी शिकायतों का भी समुचित निराकरण किया जाए। उन्होंने 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने जनसुनवाई के समस्त प्रकरणों की समीक्षा की एवं समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि जनसुनवाई में आवेदनों एवं शिकायतों पर ठोस कार्यवाही कर उनका निराकरण करें।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में कहा कि जिस भी विभाग के पास शासकीय भूमि आवंटन है उस शासकीय भूमि का राजस्व भू अभिलेख में रिकार्ड दर्ज कराएं। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करें।
कलेक्टर ने समस्त सीएमओ, सीईओ एवं पशु पालन विभाग के अधिकारी से कहा कि निराश्रित पशुओं के लिए स्वयंसेवी संस्था एवं स्वयंसेवी लोगों से सहायता लेकर नजदीकी गौशाला में निराश्रित पशुओं को वहां पर छोडे। उन्होंने समस्त सीएमओं से कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करें जो असुविधा हो रही है उनको पूरा करें। उन्होंने गौशालाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश रोड पर ना घूमें इसका विशेष ध्यान दें और गोवंशों को चिन्हित गौशालाओं में छोडे।