इटारसी। लोकतंत्र की 74 वी वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनायी। मुख्य कार्यक्रम गांधी स्टेडियम में हुआ। यहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने ध्वजारोहण किया। बतौर मुख्य अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा उपस्थित थे। विशेष अतिथि के तौर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी, सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा मौजूद रहीं। खास बात यह रही की सारा कार्यक्रम राम मय हुआ। नगरपालिका इटारसी ने अपनी झांकी में अयोध्या का सुंदर अलौकिक राम मंदिर दिखाया और कार सेवकों का सम्मान किया तो स्कूलों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्य क्रम में भी सियाराम नजर आए।
मुख्य समारोह में अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद अतिथियों ने सलामी गार्ड का निरीक्षण किया। झंडावंदन के बाद राष्ट्रगान फिर अतिथियों का स्वागत हुआ। अतिथियों ने परेड की सलामी ली। मार्चपास्ट के दौरान राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। छात्राएं शीतल बकोरिया, रिया सेन, संजना हरियाले, पूर्णाश्री, संध्या उईके, टीना कदम, प्रीति साहू, अनिता और अंजना ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।