जिला स्तरीय कार्यक्रम नर्मदा महाविद्यालय में हुआ आयोजित
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, श्रीमती माया नारोलिया, श्रीमती अर्चना पुरोहित, श्रीमती रिचा तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित डहरिया सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली बालिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरवस्ती पूजन और कन्या पूजन से किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कु शिखा दुबे और उनके दल ने रामचौपाई मंगल भवन, अमंगल हारी और सरस्वती वंदना की सुमधुर प्रस्तुति दी । इसी क्रम में मां की महिमा को समर्पित गीत की सुंदर प्रस्तुति भी दी गई। कु मीरा चौधरी ने आकर्षक बांसुरी वादन किया। कु मीरा ने रागख्याल में देशभक्ति धुन से सदन को मंत्रमुग्ध किया। कु मीरा ने सांस्कृतिक महोत्सव 2023 कलकत्ता में भी सहभागिता की थी। कार्यक्रम में कु वर्णिका तिवारी ने योग का आकर्षक प्रदर्शन किया।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कार्यक्रम में बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। आत्म विश्वास ही वह बल है जिससे हम जीवन में आई हर कठिनाइयों और चुनौतियों का डट के सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का निर्माण करती हैं। वें एक मां, बेटी, पत्नी और बहन के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। महिलाएं और पुरुषों में एक समान प्रतिभाएं होती हैं। आज महिलाएं राजनीति ,प्रशासन, स्वास्थ्य, खेल, मनोरंजन सहित सभी क्षेत्रों में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। सबसे महत्वपूर्ण काम एक मां और गृहणी का होता है। मां जन्मदाता होने के साथ ही अपने बच्चों को आदर्शों और मूल्यों से सिंचित करती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा महिलाओं के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहें है। महिलाओं और बालिकाओं से जुड़े कार्यक्रमों में पुरुषों की भी परस्पर सहभागिता होनी चाहिए।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बेटियों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज और देश को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि महिलाओं के विकास में पुरुष वर्ग भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं।
प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। गोवा में आयोजित राष्ट्रीय गेम्स 2023 में पेटाथलैन में सिल्वर मेडल जीतने पर कु भारती कहार और दीक्षा सिलावट को, दसवीं कक्षा में 94% अंक हासिल करने पर कु डाली राठौर, 12वीं में 91% अंक हासिल करने पर कु शीतल कहार, योगा में गोल्ड मेडलिस्ट 13 वर्षीय वर्णिका तिवारी, राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जानकी मांझी, हॉकी चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर आरती केवट सहित अन्य प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। रूपल गौर को शिक्षा के क्षेत्र में आरती केवट, आरती काजले, मानसी लश्कर, रिशिका सोलंकी, सिद्धी बरमैया को खेल में, माधुरी हुमने हुमने को लोक नृत्य में प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गयी।सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाली बालिकाओ शिक्षा गुबरेले मायरा बिजोनिया, आर्या देव तिवारी, आराध्या तिवारी, गौरी विश्वास, अश्लेषा मेहरा, नित्या मेहरा, उर्वशी मौरे, साक्षी नौरे, शिवानी मेहरा, मीरा चौधरी, सिद्धा साई, पावनी वर्मा, कीर्ति तिगरवार को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गयी।
ऐसे अभिभावक जिन्होने एक/दो पुत्रियो पर परिवार नियोजन अपनाने वाले सम्मानीय डाटर्स क्लब के सदस्यो- श्रीमती मीना एवं श्री अनूप सेन, श्रीमती स्मिता एवं अविनाश सराठे, श्रीमती वर्षा एवं शैलेष गौर, श्रीमती अंजली एवं श्री भवानी प्रसाद एवं श्रीमती शीतल एवं श्री अमित रैकवार को गौरव-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राही बालिका पीहू गायकवाड, कु. सानवी मालवीय, कु आंकाक्षा सोनिया, कु आन्या साहू एवं कु कायरा मेषकर के अभिभावको को योजनान्तर्गत प्रदान किये जाने वाले 1.43 लाख का आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।