आयुक्त कार्यालय नर्मदापुरम में हुआ राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन

नर्मदापुरम।  जून माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ। सामूहिक गायन में डीसीआर गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त जे सी दोहरे सहित आयुक्त कार्यालय भवन में स्थित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author