कचरे की प्रोसेसिंग में बेहतर प्रबंधन एवं मशीनरी का उपयोग हो एवं समय सीमा में हो खोजनपुर ट्रेंचिंग ग्राउंड से कचरे की प्रोसेसिंग कलेक्टर

नर्मदापुरम।  मंगलवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने खोजनपुर ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया।  वहां उपस्थित चयनित कंपनी के कर्मचारी से ट्रेंचिग ग्राउंड पर कचरे के उचित प्रबंधन एवं उसको विंड रौस करने के लिए की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने उक्त कंपनी को तय समय सीमा के भीतर कचरे की प्रोसेसिंग की कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो अधिक मशीनरी एवं श्रमिको की मात्रा को बढ़ा कर उक्त कार्य करे। कलेक्टर ने कहा है कि कचरा प्रबंधन शहर का प्रमुख मुद्दा है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। समय पर काम नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी एवं ज़रूरत पड़ने पर टेंडर निरस्त भी किए जा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर असवन राम चिरामन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author