महिला सशक्तिकरण सप्ताह अंतर्गत पोषण आहार प्रतियोगिता आयोजित

नर्मदापुरम परियोजना नर्मदापुरम ग्रामीण अंतर्गत 10 से 15 जनवरी 2024 तक प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के समापन के  अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र मिसरोद क्रमांक 2 पर संयुक्त संचालक एच के शर्मा,   पर्यवेक्षक श्रीमति सरोज कमलपुरिया, स्व. सहायता समूह के सदस्य, मातृ सहयोगिनी समिति के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, महिलाएं, बच्चे, अभिभावक उपस्थित रहे।

      कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर संयुक्त संचालक एच के शर्मा द्वारा समूह चर्चा की गई व उपस्थित लोगों को पोषण संबंधी सलाह दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, पोषण आहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपस्थित महिलाओं को मकर संक्रांति के अवसर पर गुड़, तिल, सुहाग सामाग्री भी भेंट की गई। मंगल दिवस का आयोजन कर 6 माह पूर्ण होने पर अन्नप्राशन करने व पौष्टिक संतुलित आहार आरम्भ करने के विषय मे भी संयुक्त संचालक एच के शर्मा द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को जानकारी दी गई।

About The Author