जनप्रतिनिधियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ प्रशासन ने ली बैठक
नर्मदापुरम। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में जिले में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आयोजित गतिविधियों की रूपरेखा तैयार किए जाने के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय नर्मदापुरम में जनप्रतिनिधियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ जिला प्रशासन की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा, माधवदास अग्रवाल, पीयूष शर्मा, आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर तथा कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, सहित सभी नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष एवं विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक संगठनों से प्राप्त सुझाव के आधार पर निर्णय लिया गया कि समन्वित प्रयासों से जिले में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रमुख मंदिरों में साफ सफाई, साज सज्जा के साथ भजनसंध्या रामलीला, रामकीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में टीवी के माध्यम तथा नगरीय क्षेत्रों के मुख्य कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। आवेदनकर्ताओं को पटाखा लाइसेंस भी जारी किए जाएंगे। इस दौरान नगरीय क्षेत्र में लगने वाली पटाखा एवं पूजन सामग्री की दुकानों से कर वसूला नहीं जाएगा। स्कूलों और कॉलेज में निबंध, पेंटिंग, क्विज आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त अनुविभाग स्तर पर भी एसडीएम द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
कलेक्टर सुश्री मीना ने सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों तथा जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि आयोजित गतिविधियों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं। हर व्यक्ति को आयोजित गतिविधियों से जोड़ा जाए। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन होगा। जिले के समस्त मंदिरों में दीप प्रज्जवलित किए जायेंगे। हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत कर प्रभात फेरिया एवं कलश यात्राएं निकाली जाएगी। जिले के नगरों तथा ग्रामों में राममण्डलियों को स्थानीय कार्यक्रम मोहल्लों तथा ग्रामों में आयोजित किए जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिले के मुख्य मंदिरों में टी०व्ही० स्कीन लगाकर अयोध्या के मुख्य कार्यकम का सजीव प्रसारण किया जाए। मंदिरों में आयोजनों में आमजनों की सहभागिता के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। विभिन्न धर्मगुरूओं से समन्वय कर प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट/समिति के द्वारा भण्डारों का भी आयोजन किया जाएगा।
जिले के प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट / समिति के माध्यम से आमजन के लिए आयोजित किए जाएगा।
सभी नगरों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा गांवों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से दिनांक 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई का अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सभी सरकारी इमारतों तथा स्कूलों एवं कालेजों में भी साज-सज्जा की जाएगी।
जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में 16 से 21 जनवरी, 2024 (एक सप्ताह) तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। 21 जनवरी से 26 जनवरी, 2024 तक समस्त शासकीय कार्यालयों में रोशनी (लाइटिंग) की व्यवस्था की रहेगी। 19 से 21 जनवरी, 2024 तक संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह कार्यकम सेठानी घाट पर आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। स्पेशल ट्रेनों तथा सड़क मार्गो से अयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों के सम्मान / स्वागत की व्यवस्थाएं स्थानीय निकायों तथा स्थानीयजनों के माध्यम से किया जाएगा।