नर्मदापुरम। सोमवार को माननीय कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आरटीओ श्रीमति निशा चौहान, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, यातायात पुलिस एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा नर्मदापुरम जिले में संचालित वाहन स्वामियों को नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों की जानकारी तथा उक्त नियमों को नहीं मानने पर होने वाले परिणाम को बताया गया।
नुक्कड़ नाटक में ‘ यमराज ‘ ने भी दी चेतावनी
आरटीओ द्वारा किए गए नुक्कड़ नाटक में यमराज भी शामिल हुए, जिन्होंने मार्ग पर जाते हुए वाहनों को रोककर चेतावनी देते हुए बताया की वाहन चालक अपनी चालाकी से मार्ग पर आरटीओ, यातायात कार्यवाही से तो बच सकता है, पर यमराज से नही बच सकता, यमराज से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है, और वह उपाय यातायात नियमों को अपनाते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग हमेशा करे, वरना वाहन चालक किसी भी परिस्थिति में आरटीओ कार्यवाही से बच जाएगा परन्तु यमराज से नहीं बच पाएगा। नुक्कड़ नाटक से पहले जन जागरूकता के लिए आरटीओ विभाग, यातायात पुलिस एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा नर्मदा महाविद्यालय से सतरस्ता तक पैदल रैली निकाल गई तथा नारे लगाते हुए लोगो से यातायात नियमों को अपनाने की अपील की गई, इस पैदल रैली में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा, टीआई श्रीमती उषा मरावी के साथ बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आरटीओ तथा यातायात विभाग के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है तथा उन्हें अपनाने की हिदायत दी जा रही है।