गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी  वर्णिका तिवारी द्वारा योग आसन का प्रदर्शन किया गया

नर्मदापुरम। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को नर्मदापुरम जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। इसी क्रम में वन स्टॉप सेंटर में महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत युवा दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया, योग कार्यक्रम संचालक योग शिक्षिका समीक्षा बडकुर के निर्देशन में गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी वर्णिका तिवारी द्वारा योग आसन का प्रदर्शन किया गया। वन स्टॉप सेंटर की प्रतिभा बाजपेयी, दात्री रीना गौर, भागवती विष्ट, नेहा चंडालिण, शिखावर्मा, सरोज सहित वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी,  हितग्राही,  आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया ।

About The Author